दबंग थानाधिकारी ने कर दिखाया विषम परिस्थितियों से मुकाबला करने का साहस

 दबंग थानाधिकारी ने कर दिखाया विषम परिस्थितियों से मुकाबला करने का साहस

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।

झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थाना उदयपुरवाटी के आधीन आने वाले हर गांव व शहर में थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा द्वारा असहाय तथा गरीब एवं घुमंतू जाति तथा राहगीर को समय पर खाना बनवाकर वितरित किया जा रहा है।
आपको बता दें कि नि:शुल्क खाना वितरण लॉक डाउन के दूसरे दिन से ही लगातार सुबह तथा शाम थानाधिकारी उदयपुरवाटी की देखरेख में ही किया जा रहा है। उदयपुरवाटी थानाधिकारी मीणा ने बताया कि लोक डॉन के दूसरे दिन से ही एचएफ एनजीओ संस्था जो थाने के पास में तंवर ज्यूस सेंटर पर संचालित है। इस संस्था के द्वारा खाना दोनों समय पर तैयार करवाए जाते हैं खाना तैयार होने के बाद सुबह 11:00 बजे तथा शाम को 7:00 बजे जरूरतमंद लोगों के घर जाकर दोनों समय भोजन पहुंचाए जाता है। जो लगभग 700 परिवारों का रोज खाना बनाकर भेजा जाता है। एचएफ एनजीओ संस्था के मनीष तंवर, प्रकाश सैनी रामसागर, ओम प्रकाश सैनी निवास बैटरी, रामस्वरूप सैनी नाँगल का सहयोग सुभाष तंवर, मुकेश तंवर, शैतान तसीड़, नानूराम सैनी, भोलाराम, नितेश खिलाड़ी, गुलझारी सैनी धनावता, राधे तंवर सहित लोगों का सराहनीय योगदान रहता है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post