मांडली से जोगपुर सड़क की स्वीकृति जारी करने पर चौरासीवासियों में हर्ष

 मांडली से जोगपुर सड़क की स्वीकृति जारी करने पर चौरासीवासियों में हर्ष

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भगोरा के सीमलवाड़ा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
डूंगरपुर (लालशंकर रोत)।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र 2020-21 के दौरान लंबे समय से लंबित मांडली से जोगपुर सड़क की मांग को पूरा करते हुए 19 करोड़ 36 लाख रुपए की मंजूरी प्रदान करने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के सीमलवाड़ा पहुंचने पर आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भगोरा ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार आमजन की सरकार है जिसने हमेशा हर वर्ग के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की मंशा रख कार्य किये हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत का वागड़ की जनता से विशेष लगाव है ओर वे विकास कार्य मे कोई कमी नही आने देंगे।भगोरा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और पंचायत समिति तथा जिला परिषद पर भी कांग्रेस का परचम लहरा मुख्यमन्त्री गहलोत के हाथ मजबूत करें।
इसके पश्चात भगोरा ने वागड़ गांधी भोगीलाल पण्डया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पण्डया के पद चिन्हों पर चलते अपने क्षेत्र के विकास में जुटने की अपील की।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रियाकांत पंड्या, पंचायत समिति सीमलवाड़ा की प्रधान एडवोकेट निमिषा भगोरा, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मुस्ताक अहमद पठान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार, महेंद्र कोठारी, हबीब भाई फुमती, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेन्द्र भगोरा, उपाध्यक्ष जगदीश पंड्या, महामंत्री नूर आलम खान मकरानी, जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन डेचिया, कन्हैयालाल भट्ट, सरपंच प्रेमचंद भगोरा, पूर्व सरपंच एवं युवा नेता रूपचंद भगोरा, बाल गोविंद पाटीदार, हेमंत शाह, इब्राहिम भाई, पूंजीलाल भगोरा, नानालाल रोत, संजय कलासुआ, दिनेश पाटीदार, सविता पाटीदार, ब्लॉक महामंत्री सुरेश भोई, विभीषण भगोरा, धर्मेंद्र भगोरा, अब्दुल गनी शेख, इमरान पटेल, विमल डोडिया, मुस्तफा पटेल, हिमांशु कोठारी, अमृत लाल पाटीदार, हनुमान सिंह चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर पूर्व सांसद भगोरा का भव्य स्वागत किया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post