सरपंच जेलपा देवी का महाअभियान, किसी को भी नहीं रहने देंगे भूखा

 सरपंच जेलपा देवी का महाअभियान, किसी को भी नहीं रहने देंगे भूखा

डूंगरपुर, लालशंकर रोत।

कोरोनावायरस के महासंकट के चलते जनप्रतिनिधि भी अपने अपने क्षेत्र में गांव फले में निराश्रित असहाय कमजोर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीबों को घर घर जाकर राशन खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं।
ग्राम पंचायत गोकुलपुरा की सरपंच जेलपा देवी का कहना है कि मेरी ग्राम पंचायत में कोई भी भूखा नहीं रहना चाहिए। मेरी पंचायत में चाहे वह बाहरी क्षेत्र से आकर पंचायत में क्षेत्र में किराए पर रहते हों ऐसे परिवारों को भी हम चिन्हित कर जरूरतमंदों को वार्ड पंचों से जानकारी मांग कर उन्हें भूखा नहीं रहने देंगे। मानवता का फर्ज निभाते हुए किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा और झूग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले और घुमक्कड़ जाति के लोगों का भी बराबर ध्यान रखा जा रहा है और जरूरतमंद परिवारों को डोर टू डोर सर्वे कर आमजन को राहत दी जा रही है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post