अरुण मेघवाल को पीएचडी की उपाधि

 अरुण मेघवाल को पीएचडी की उपाधि

उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय), उदयपुर ने अरुण मेघवाल को ‘डॉक्टर्स ऑफ फिलॉसफीÓ की उपाधि प्रदान की है। डॉ अरुण मेघवाल ने अपना शोध कार्य, ‘भारत-आसियान सम्बन्ध: 1992-2018 के सामरिक, आर्थिक एवं राजनीतिक सम्बन्ध के सन्दर्भ मेंÓ विषय पर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सहायक आचार्य डॉ. सी.एल. भगोरा के निर्देशन में किया।

डॉ. भगोरा हैं, आदिवासी समाज के उभरते राजनीति शास्त्री

दक्षिण राजस्थान के दूरस्थ और सुदूरवर्ती खेरवाड़ा तहसील के गांव – लीलडी – बरोठी मूल के डॉ सी एल भगोरा सबसे पहले सहायक प्रोफेसर हैं जो शोध पर्यवेक्षक बने और अब तक चार से अधिक शोधकर्ताओं ने आपके निर्देशन में शोध कार्य किया है और कई शोधार्थी शोधरत हैं। आप समाज शास्त्र और राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर के साथ नेट, जेआरएफ, पीडीएफ हैं।
आपको यूजीसी, नई दिल्ली द्वारा राजीव गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप एवं आई. सी. एस. एस. आर . नई दिल्ली द्वारा पीडीएफ अवॉर्ड मिला है तथा अंचल स्तरीय आदि कवि महर्षि वाल्मीकि गौरव अवार्ड एवं शहीद नाना भाई खांट शिक्षक गौरव अवार्ड से भी नवाजा गया है। डॉ भगोरा ने 2 पुस्तकों का स्वयं और 4 पुस्तकों में सह लेखन किया है और कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के शोध पत्रों का लेखन किया है। आप देश की राजनीति में महिला सशक्तिकरण की दिशा में शोधरत हैं तथा समाज सेवा के साथ ही आप आदिवासी संस्कृति के गीतों पर भी कार्य कर रहें हैं। वर्तमान में आप राजनीति विज्ञान विभाग, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय, उदयपुर में विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्रोफेसर हैं।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post