सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फर्जी मुन्ना भाई गिरफ्तार

25 हजार रूपये लेकर फर्जी अभ्यर्थी बन दी थी, दूसरे व्यक्ति की परीक्षा
अजमेर (अजय सिंह)।

सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जिसे 28 जनवरी 2020 को कराया गया था उस भर्ती परीक्षा में राकेश गुर्जर के स्थान पर राहुल नाम के किसी फर्जी अभ्यर्थी ने परीक्षा दी थी लेकिन राकेश गुर्जर जब मेडिकल के लिए गया तब उसके फिंगर प्रिंट मैच नहीं किए जिससे सीआरपीएफ अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने अजमेर के अलवर गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और अलवर गेट थाना पुलिस रिपोर्ट के आधार पर छानबीन में जुट गई थी।
इस छानबीन के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और मुख्य आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी देते हुए अलवर गेट थाना अधिकारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि राकेश ने यह सौदा दो दलालों के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए में किया था। यह दलाल मनमोहन और हरिकिशन थे जिन्होंने राकेश के स्थान पर राहुल को परीक्षा देने बैठाया था जिन्हें पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन राहुल जो कि बिहार का निवासी है पुलिस उसकी तलाश पिछले कई महीनों से कर रही थी जिसे अब गिरफ्तार किया जाकर इस फर्जीवाड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस राहुल के माध्यम से और भी तथ्य जुटाएगी कि यह गिरोह किन किन स्थानों पर सक्रिय है ताकि भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में ऐसे फर्जी अभ्यर्थियों पर पर रोक लग सके।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post