टोंक में पता नहीं कब चलेगी ट्रेन लेकिन विद्यालय को बूलेट ट्रेन का स्वरूप दिया

 टोंक में पता नहीं कब चलेगी ट्रेन लेकिन विद्यालय को बूलेट ट्रेन का स्वरूप दिया
सांवतगढ़। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सांवतगढ़ को बुलेट ट्रेन का स्वरूप दिया गया है। शिक्षक तरुणराज सिंह राजावत खरेड़ा जब बच्चों से बात कर रहे थे तो उन्होंने जिज्ञासा से कहा सर ट्रेन कैसी होती है हमने देखा नहीं ना हम कभी बैठे हैं इसमें देखा नहीं तो बैठेंगे कैसे? तब राजावत ने कहा और वादा किया कि आप को जल्दी ही ट्रेन दिखाएंगे। संस्था प्रधान अशोक शर्मा ने कहा कि बिल्कुल बनाएंगे ट्रेन लेकिन फिलहाल अपने पास में बजट का अभाव है फिर समय निकलता गया। वर्ष 2021 के अंदर फिर वही बात दौहराई गई तो अशोक शर्मा ने शिक्षक राजावत से कहा कि जल्द ही विद्यालय को ट्रेन का स्वरूप देंगे आप तो उसका मॉडल तैयार करो तो राजावत ने तुरंत कुछ ही घंटों के अंदर विद्यालय को क्या स्वरूप देना चाहते हैं बुलेट ट्रेन का मॉडल बना दिया। उसी मॉडल के स्वरूप पर विद्यालय को बुलेट ट्रेन का रूप दिया गया है। इस कार्य में विद्यालय के शिक्षक गंगा बिशन बैरवा, सुरेश कुमार, मानसिंह मीणा, मुकेश प्रजापति और सुमन मीणा का अमूल्य योगदान रहा है। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य यही है कि बच्चे अधिक से अधिक शिक्षा से जुड़ें, बच्चों का विद्यालय में अधिकतर आना हो और नामांकन वृद्धि के साथ विद्यालय को यह स्वरूप दिया गया है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post