कृत्रिम अंग पाकर प्रसन्न हुए दिव्यांग

 कृत्रिम अंग पाकर प्रसन्न हुए दिव्यांग

उदयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार व दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में केंद्र की एडिप योजना में शुक्रवार को दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए गए।
संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि सेवा तीर्थ बड़ी में सम्पन्न शिविर के मुख्य अतिथि देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ओम प्रकाश जैन व विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह व लोयरा पंचायत की सरपंच प्रियंका सुथार थे। अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व अतिरिक्त जिला न्यायाधीश रिद्धिमा शर्मा ने की।
संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की 33 वर्षीय सेवा यात्रा का जिक्र किया व एडिप योजना में लाभान्वितों की जानकारी दी। अतिथियों ने दिव्यांगों के लिए चलाए जा रहे स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षणों का अवलोकन किया। मास्क एवं पीपीई बना रहे प्रशिक्षणार्थियों व सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे दिव्यांगों से भेंट की।
ऑर्थोटिस्ट एवं प्रोस्थेटिक डॉ मानस रंजन साहू ने दिव्यांगों को केलिपर्स व कृत्रिम अंग पहनाए जबकि अतिथियों ने व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, वॉकर, वैशाखी आदि का वितरण किया। संचालन ऐश्वर्य त्रिवेदी ने व धन्यवाद ज्ञापन दल्ला राम पटेल व परिसर प्रभारी अनिल आचार्य ने किया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post