राजस्थान सीमा सील, परेशान हो रहे लोग

 राजस्थान सीमा सील, परेशान हो रहे लोग

जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज।
गत दिनों प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए बुधवार को राज्य सरकार द्वारा प्रदेश से लगती अन्य राज्यों की सीमाओं को सील करने के दिशा निर्देश जारी किए गए। जिसके चलते कस्बे से लगती हरियाणा-राजस्थान सीमा को सील कर दिया गया और हरियाणा से प्रदेश में वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बॉर्डर सील होने के चलते उन्हें बॉर्डर से ही वापस होना पड़ा।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण व मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते राज्य से लगती अन्य प्रदेशों की सीमाओं को बंद करने के निर्देश जारी किए गए जिसके चलते जुरहरा कस्बे से लगती हरियाणा सीमा पर वाहनों की काफी लंबी कतारें लग गई और प्रदेश के बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा वाहन चालकों को प्रदेश में प्रवेश करने से रोका गया और वापस भेज दिया गया जिससे हरियाणा की तरफ से राजस्थान सीमा में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को वापस लौटना पड़ा।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post