मंडी समितियों में जल्द होगी 511 लिपिकों की भर्ती

गहलोत सरकार ने नये साल पर बेरोजगारों को राहत देते हुये मंडी समितियों में 511 लिपिकों की भर्ती करने की घोषणा है। इसके साथ ही मंडियों में सूचना सहायकों के भी 253 पद सृजित किये जायेंगे।
जयपुर। राज्य सरकार नये साल पर बेरोजगार युवाओं को लिपिक भर्ती का बड़ा तोहफा देने जा रही है। प्रदेश की मंडी समितियों में जल्दी ही 511 एलडीसी की भर्ती की जायेगी। वहीं मंडियों में एलडीसी के साथ ही सूचना सहायक समेत विशिष्ट न्यायालयों में तथा विधिक सेवा प्राधिकरण में भी रोजगार के द्वार खोले गये हैं।
सीएम अशोक गहलोत ने युवाओं को रोजगार देने की दिशा में नये साल के चौथे दिन ही यह बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत प्रदेश की मंडियों में एलडीसी के 511 पदों पर नई भर्ती की जायेगी। वहीं मंडियों में सूचना सहायक के 253 पद सृजित करने की भी प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इनके अलावा विशिष्ट न्यायालयों में 6 विभिन्न पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है जबकि विधिक सेवा प्राधिकरणों में वाहन चालक के 5 पद स्वीकृत किये गये हैं। इन सभी पदों के लिये जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post