वेटरनरी ऑफिसर पद के लिए वैकेंसी

 वेटरनरी ऑफिसर पद के लिए वैकेंसी
पशुपालन विभाग में ये भर्ती अनुबंध के आधार पर होगी। इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in के जरिए 04 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने पशु चिकित्सा अधिकारी, वर्ग- I (Veterinary Officer, Class-I (Gazetted) के लिए पशुपालन विभाग, हिमाचल प्रदेश में अधिसूचना प्रकाशित की है। पशुपालन विभाग में ये भर्ती अनुबंध के आधार पर होगी। इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in के जरिए 04 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन संख्या: 9 / 10-2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 04 दिसंबर 2020 (रात 11.59 बजे)
पदों की संख्या
पशु चिकित्सा अधिकारी, वर्ग I – 16 पद
सामान्य – 07
ओबीसी – 01
SC – 01
जनरल (एक्स-एसएम) बैकलॉग – 06
SC (Ex-SM) (बैकलॉग) – 01
पे स्केल
15600-39100 + (जीपी 5400)
शैक्षणिक योग्यता

  • आवेदक के पास B.V.Sc. और ए.एच. की डिग्री हो। (किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन स्नातक)
  • राज्य पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1984 (1984 के अधिनियम संख्या 52) के साथ पंजीकृत हो।
    चयन प्रक्रिया
    चयन दो घंटे के कंप्यूटर आधारित टेस्ट / स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसमें 100 प्रश्न, ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।
    ऐसे करें अप्लाई
    उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – hppsc.hp.gov.in/hppsc के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
    आवेदन शुल्क
  • सामान्य श्रेणी और अन्य राज्यों के उम्मीदवार के लिए- 400/
  • H.P. के SC/ST/O.B.C./BPL/EWS (BPL) के लिए- 100/ –
  • महिला उम्मीदवारों / एच.पी. के भूतपूर्व सैनिक के लिए- कोई शुल्क नहीं।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post