उदयपुर।एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स, कत्थक आश्रम, कमल स्टूडियो लॉयन क्लब ऑफ उदयपुर बीइंग मानव की ओर से इस बार 26 जनवरी पर भी सॉन्ग लांच किया जाएगा। इसको लेकर उदयपुर के आसपास के क्षेत्रों में गाने की शूटिंग चल रही है, जिसमें 46 बाल कलाकार अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए पूर्ण मेहनत के साथ लगे हुए हैं।
26 जनवरी को लांच होने वाला यह गाना देशभक्ति गीत आधारित होगा, जिसे कत्थक के रूप में दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। गाने में कोरियोग्राफी और निर्देशन चंद्रकला चौधरी ने किया है साथ ही शूटिंग कमल स्टूडियो के राकेश सेन व टीम द्वारा की जा रही है। गाने को लेकर पूरी टीम कड़ी मेहनत के साथ लगी हुई है। हर साल 15 अगस्त पर एम स्क्वायर व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर देशभक्ति वीडियो सॉन्ग तैयार किया जाता है लेकिन इस बार 26 जनवरी को भी इस तरह का गाना तैयार किया जा रहा है जिसको लेकर सभी टीमों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।